देश में कोरोना का हाहाकार, देखिए किस राज्य में कितने केस
नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली में पाबंदियों का दौर लौट सकता है। ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बाद बाकी कुछ राज्यों की तरह दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू फिर से लगाया जा चुका है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली में पाबंदियों का दौर लौट सकता है। ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बाद बाकी कुछ राज्यों की तरह दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू फिर से लगाया जा चुका है। लेकिन आने वाले वक्त में दिल्ली में और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, जिनपर आज मंगलवार को फैसला हो सकता है जिससे स्कूल, मेट्रो, बस सर्विस के साथ-साथ जिम, बैंक्वेट हॉल भी प्रभावित हो सकते हैं।
देश में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्य भी इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं। महाराष्ट्र में 167, दिल्ली 165 , केरला 57, तेलंगाना 55, गुजरात 49, राजस्थान 46, तमिल नाडु 34, कर्नाटका 31, मध्य प्रदेश 9, उड़ीसा 8, आंध्र प्रदेश 6, वेस्ट बंगाल 6, हरियाणा 4, उत्तराखंड 4, चंडीगढ़ 3, जम्मू एंड कश्मीर 3, उत्तर प्रदेश 2, गोवा 1, हिमाचल प्रदेश 1, लद्दाख 1और मणिपुर में 1, कुल मिलाकर कोरोना के मामलों ने 653 का आंकड़ा पार कर लिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना पर हाई लेवल समीक्षा बैठक करेंगे 12 बजे होने वाली इस अहम बैठक में GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू करने पर विचार हो सकता है।
ये भी पढ़े: द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड