नेशनलहेल्थ

फिर डराने लगा कोरोना! एक दिन में आए इतने मामले, एक्टिव केस का ग्राफ डेढ़ लाख के पार

देश में बढ़ते कोरोना मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड के कुल 21,411 केस सामने आए हैं. इस दौरान 67 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई.

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देशभर में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोराना के कुल 21,411 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 67 लोगों की जान चली गई. वहीं 20,726 लोग कोविड-19 से रिकवर कर गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.46 प्रतिशत हो गई. बता दें कि बीते शुक्रवार को देशभर में कुल 21,880 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 60 लोगों की मौत हो गई थी.

राजधानी दिल्ली में ये है कोरोना का अपडेट

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 4.47 प्रतिशत दर्ज की गई है. बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,47,025 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,298 मरीजों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में सामने आए 2,515 नए केस

वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई, जबकि छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,051 पर पहुंच गई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को ज्यादा मामले सामने आए हैं. गुरुवार को 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. मृतकों की संख्या समान रही

nn24news

एन एन न्यूज़ (न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ग्रुप) का एक हिस्सा है, जो एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड अन्य राज्य सहित राजनीति, मनोरंजन, खेल, करंट अफेयर्स और ब्रेकिंग खबरों की हर जानकारी सबसे तेज जनता तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button