कोरोना के दैनिक मामलों में आई गिरावट, पर तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन
भारत में कोरोना के मामलों की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है. रोजाना 2.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि आज दैनिक मामलों में कमी आई है और पिछले कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

भारत में कोरोना के मामलों की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है. रोजाना 2.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि आज दैनिक मामलों में कमी आई है और पिछले कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है.
विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ के ही हैं. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 19.65 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 14.41 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 3,53,94,882 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है.
यह आंकड़ा सोमवार को मिले मामलों से लगभग 20 हजार कम है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में एक लाख 57 हजार 421 संक्रमित ठीक हुए हैं तो 310 की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17 लाख 26 हजार 628 हो गई है.
ये भी पढ़े : दिल्ली में संभावित आतंकी हमले के अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ी