मसूदपुर वासियों को पार्षद मनोज मेहलावत ने दिया नए साल का तोहफा
कोरोना जैसी खतरनाक महामारी ने देश में कहर मचा रखा है, और ऐसे समय में सबसे ज्यादा जरूरी है अपने आप को स्वस्थ रखना और इम्यून सिस्टम मजबूत रखना। जिसके लिए खानपान तो ठीक रखना ही है

कोरोना जैसी खतरनाक महामारी ने देश में कहर मचा रखा है, और ऐसे समय में सबसे ज्यादा जरूरी है अपने आप को स्वस्थ रखना और इम्यून सिस्टम मजबूत रखना। जिसके लिए खानपान तो ठीक रखना ही है,उसी के साथ एक्सरसाइज बहुत ज्यादा जरूरी है। इसी के चलते मसूदपुर शहीद भगत सिँह पार्क मे वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत द्वारा ओपन जीम लगवाया गया। जिसका उद्घाटन आज नव वर्ष के उपलक्ष्य मे किया गया. ताकि इस कोरोना काल मे यहां के लोग ओपन जीम मे पसीना बहाकर अपना स्वास्थ्य ठीक रख सकें.
मनोज महालवत (पार्षद वसंतकुंज )
आपको बता दें कुछ दिन पहले तक इस पार्क की बहुत हीं खश्ता हालात थी. लेकिन बीते कुछ दिनों मे इस पार्क को पार्षद द्वारा जीर्णोद्धार कर शहीद भगत सिंह की मूर्ति स्थापना की गयी और पौधे लगाए और अब इसमें ओपन जीम खोल दिया गया. जिससे यहां के निवासी काफी खुश हैँ.
ये भी पढ़े : वैष्णो देवी मंदिर हादसे में 12 लोगों की मौत, 15 लोग घायल