
चचेरे भाई की शादी में जश्न मनाने पहुंचा एक युवक जब नाच-नाच कर और शराब पीकर थक गया तो उसे रात के 2 बजे जोर की भूख लगी। उसने वेटर से खाना मांगा, नहीं देने पर उसने वेटर को गोली मारने की धमकी दी और हवा में गोली भी चला दी। गोली चलते ही जश्न के माहौल में अचानक हंगामा शुरू हो गया और गिरता पड़ता वेटर फार्म हाउस के ऑफिस में पहुंचकर मैनेजर को इसके बारे में सारी बात बता दी।
तुरन्त फार्म हाउस में काम करने वाले दूसरे स्टाफ के साथ मिलकर सभी ने उस युवक को काबू किया और मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। डीसीपी परविंद्र सिंह ने बताया की इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान मनीष उर्फ माचू के रूप में हुई है। वह दिचाऊं कला गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ मुंडका थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
उसके पास से अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस के साथ एक खाली कारतूस भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार फायरिंग की घटना 29 नवंबर की तड़के पौने 3 बजे के आसपास की है, जब मुंडका इलाके के मेन रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में शादी समारोह हो रहा था। उसी दौरान एक लड़के ने हवा में गोली चलाकर सनसनी फैला दी थी। इसका पता मैरिज के मैनेजर के द्वारा पुलिस को दिया गया। और बताया गया कि उन्होंने एक लड़के को पकड़ रखा है, जिसने गोली चलाई है। मौके पर सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार टीम के साथ पहुंचे उस लड़के से पूछताछ हुई और उससे हथियार बरामद कर लिया गया।