द्वारका की सोसायटियों में बढ़े कोविड के केस, शुरू कराया सैनिटाइजिंग और फागिंग
कोविड के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर अब यहां की सोसाइटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी बचाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। द्वारका सेक्टर-9 के सुखसागर अपार्टमेंट के आरडब्लूए ने एक कदम आगे बढ़कर कल यहां पूरी सोसाइटी को ही सैनेटाइज करवाया।

दिल्ली में तो कोरोना के मामले बढ़ ही रहे हैं, इससे द्वारका उपनगरी की सोसाइटी भी अछूती नहीं रही है। यहां भी लगातार अलग-अलग सोसाइटी में कोविड के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर अब यहां की सोसाइटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी बचाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। द्वारका सेक्टर-9 के सुखसागर अपार्टमेंट के आरडब्लूए ने एक कदम आगे बढ़कर कल यहां पूरी सोसाइटी को ही सैनेटाइज करवाया।
पीपीई किट पहनकर आधा दर्जन लोगों की टीम ने पूरे सोसाइटी के एक-एक हिस्से को सेनेटाइज किया। सिर्फ सोसाइटी की बिल्डिंग को ही नहीं बल्कि लिफ़्ट एरिया, पार्क, वहां पर लगे बेंच-झूले सभी को पूरी तरीके से सेनिटाइज करने के साथ-साथ यहां पर एक टीम सोसायटी में फागिंग करती हुई नजर आई।
आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट बृजमोहन शर्मा ने बताया कि सैनिटाइजिंग के साथ-साथ फागिंग इसलिए कराई गई। क्योंकि कोरोना के साथ-साथ मच्छरों का भी प्रकोप है। इसलिए एक साथ दोनों से बचने के लिए इस अभियान को सोसाइटी में प्लान करके करवाया।
साथ ही उन्होंने बताया की कोविड-19 को लेकर भी वह सोसाइटी में पूरी तरह सतर्क हैं। यहां के रहने वाले लोगों को भी जागरूक करते हैं और उन्हें इससे बचने के लिए प्रेरित भी करते रहते हैं। इसमें यहां के लोगों का भरपूर सहयोग आरडब्लूए को मिल रहा है।
ये भी पढ़े : मास्क के चक्कर में महंगा पड़ा थप्पड़ मारना, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी