कस्टम की टीम ने 5 करोड़ से ज्यादा रकम की कोकीन की खेप को किया बरामद
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 करोड़ से ज्यादा रकम की कोकीन की एक खेप बरामद की है। जिसे अफ्रीकन मूल के नाइजीरियन नागरिक द्वारा छुपाकर दोहा से दिल्ली लाया गया था।

कस्टम की टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 करोड़ से ज्यादा रकम की कोकीन की एक खेप बरामद की है। जिसे अफ्रीकन मूल के नाइजीरियन नागरिक द्वारा छुपाकर दोहा से दिल्ली लाया गया था। इस मामले में कस्टम की टीम ने उस नाइजीरियन नागरिक को पकड़ लिया है। साथ ही इस कोकीन की खेप को लेने आए रिसीवर को भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अराइवल गेट के हाल से हिरासत में ले लिया है।
कस्टम अधिकारियों के अनुसार यह नाइजीरियन नागरिक आईजीआई एयरपोर्ट पर 9 दिसम्बर को उतरा था। इसके ट्रॉली बैग को जब एक्सरे मशीन में डाला गया तो उसी दौरान शक हुआ। जब कस्टम की टीम ने ट्रॉली बैग की जांच की तो बाहर से कुछ भी ऐसा नहीं दिख रहा था। लेकिन एक्स-रे मशीन से साफ लग रहा था कि अंदर कुछ है। जब कटर से साइड वाले हिस्से को काटा गया तो एक कलरफुल पॉलिथीन में बड़ी ही सफाई के साथ अंदर कोकीन का पाउडर अंदर रैप करके पाउच में भरा हुआ था।
बरामद कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 5 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। इस मामले में कस्टम की टीम आगे और छानबीन कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया नाइजीरियन नागरिक इससे पहले भी क्या इस तरह की तस्करी कर चुका था। यदि कर चुका था तो कितनी बार इस तरह की खेप ला चुका है। जो रिसीवर इसको कोकीन को लेने एयरपोर्ट के बाहर आया था और पकड़ा गया, वह आगे इसको कहां-कहां डिस्पोजल करने वाला था।
ये भी पढ़ें: रेक्टम में छुपाकर लाया 536 ग्राम गोल्ड, कालीकट एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने पकड़ा