फर्जी कॉल सेंटर का साइबर सेल ने किया खुलासा, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
साउथ-ईस्ट डिस्ट्रीक्ट के साइबर सेल थाना की पुलिस टीम ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार ठगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अरुण कुमार, सुनील, हिमांशु, माहेश्वरी और अंजलि तोमर के रूप में हुई है

साउथ-ईस्ट डिस्ट्रीक्ट के साइबर सेल थाना की पुलिस टीम ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार ठगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अरुण कुमार, सुनील, हिमांशु, माहेश्वरी और अंजलि तोमर के रूप में हुई है। इनके पास से नौ मोबाइल, एक वायरलेस फोन, लैपटॉप और छह एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
डीसीपी ईशा पांडेय ने बताता की 22 दिसम्बर को एक सख्स ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने कहा की लोन दिलाने के बहाने उसके साथ धोखाधड़ी की गई। उससे 85 हजार रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद आरोपियों ने उसके फोन उठाने बंद कर दिए।साइबर पुलिस स्टेशन में चिटिंग की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसीपी मनोज सिन्हा की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप पवार, एसआई मनोज आदि की पुलिस टीम ने उस बैंक अकाउंट का डिटेल खंगाला जिसमें पीड़ित में 85 हजार ट्रांसफर किए थे। पुलिस को इससे इम्पोर्टेन्ट जानकारी मिल गई और टेक्नीकल सर्विलांस के आधार पर रघुवर नगर स्थित एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़े: द्वारका में पैर पसार रहा है कोरोना, सोसाइटी और फेडरेशन से मीटिंग शुरू