साइबर पुलिस की टीम ने चीटिंग के मामले का किया खुलासा
साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने चिटिंग के एक मामले का खुलासा किया है। जिसमें लोगों को क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का लालच देकर उन्हें बेवकूफ बनाया जाता था। उनसे धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया जाता था।

दिल्ली: उत्तरी जिला के साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने चिटिंग के एक मामले का खुलासा किया है। जिसमें लोगों को क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का लालच देकर उन्हें बेवकूफ बनाया जाता था। उनसे धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए ठगों की पहचान अनंत चौधरी उर्फ अमन और राहुल के रूप में हुई है। यह दोनों, लोगों को यह बताते थे कि वे बैंक के एग्जीक्यूटिव हैं। वे उनका क्रेडिट लिमिट बढ़ाकर दूसरे और फायदा करा सकते हैं। जो लोग इनसे कन्वींस हो जाते उनका यह कार्ड का डिटेल लेते और फिर ओटीपी बहाने से लेकर अमाउंट अलग-अलग वॉलेट में ट्रांसफर करा लेते थे।
पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि यह चिटर डायरेक्ट सेल एजेंट के यहां काम कर चुके हैं। जिससे इन्हें क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग के सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी थी। एसएचओ अजय दलाल, सब इंस्पेक्टर रोहित सारस्वत, एसआई गुमन सिंह की टीम ने इनके पास से चार मोबाइल, 2 सिम, 15000 कैश बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार 22 अक्टूबर को एक शिकायत पुलिस के पास आई थी। जिसमें कहा गया था कि उनसे क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का लालच देकर 96000 की ठगी की गई है। उसी मामले में छानबीन करती हुई पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर अनंत चौधरी उर्फ अमन और राहुल को पकड़ा। यह दोनों उत्तम नगर और नजफगढ़ के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: कस्टम की टीम ने 5 करोड़ से ज्यादा रकम की कोकीन की खेप को किया बरामद