
पिछले कुछ महीनों में फ्लाइट्स में यात्रियों द्वारा बदसलूकी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इस तरह की घटनाएं न सिर्फ फ्लाइट्स में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद डरावनी होती हैं बल्कि काफी सदमा देने वाली भी होती हैं। इसको लेकर अब दिल्ली महिला आयोग ने डीजीसीए को नोटिस जारी किया है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने की सलाह दी है। आइये आपको बताते उन्होंने क्या कहा…
स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर तभी अंकुश लग सकता है जब यात्रा के दौरान या विमान में सवार होने से पहले यात्रियों को न तो निर्धारित सीमा से अधिक शराब परोसी जाए और न ही शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति को यात्रा करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाली एयरलाइंस कंपनियों को भी कम से कम 6 महीने से 2 साल के लिए नो फ्लाई जोन में शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही ऐसे मामलों के लिए सेवानिवृत्त महिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र जांच समिति का गठन किया जाए, जो निश्चित समय में अपनी रिपोर्ट पेश कर सके। उन्होंने कहा कि डीजीसीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसे मामलों को आक्रामक व्यवहार माना जाता है, जो आयोग को किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।
30 दिनों के भीतर मांगी रिपोर्ट
साथ ही स्वाति मालीवाल का कहा है कि इन दिनों फ्लाइट्स में यौन उत्पीड़न और अनियंत्रित व्यवहार के बढ़ते मामले काफी चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। यौन उत्पीड़न के मामलों की रोकथाम और निवारण के मुद्दे पर डीजीसीए के वर्तमान दिशा-निर्देशों और परामर्शों को ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण ऐसी घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। वास्तव में, डीजीसीए दिशानिर्देश यौन उत्पीड़न को अनियंत्रित व्यवहार मानते हैं। वे ऐसे मामलों को रफा-दफा करने में लगे हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इन दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है। हमने डीजीसीए को एक विस्तृत सिफारिश भेजी है और 30 दिनों के भीतर एटीआर मांगी है। हमें इस अपराध से निपटने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।
गौरतलब हो कि नवंबर के महीने में न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक शख्स ने नशे की हालत में 70 साल की महिला से पेशाब कर दिया था। अगले महीने ही दिसंबर में पेरिस से नई दिल्ली की फ्लाइट के दौरान नशे में धुत एक युवक ने को-पैसेंजर की सीट पर पेशाब कर दिया। इसको लेकर अब स्वाति मालीवाल ने इन घटनाओं को लेकर डीजीसीए को नोटिस जारी किया है।