ई रिक्शा चार्जिंग गैरेज में करंट लगने से हुई थी मौत
आउटर दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में करंट लगने से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है

आउटर दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में करंट लगने से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है। सख्स की मौत कल हुई है, जिसको लेकर परिवार वालों ने आज शाम वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाके में विरोध किया और हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की। इस मामले में आज रात डीसीपी आउटर समिर शर्मा ने पुष्टि करते हुए विस्तृत जानकारी दी।डीसीपी के अनुसार मीरा बाग के सेहगल हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि महेंद्र नाम का शख्स को यहां भर्ती कराया गया, जिसे करंट लगा था। हॉस्पिटल में लाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची मृतक महेंद्र के परिवार वालों से पूछताछ की।पूछताछ में पता चला कि वह ई रिक्शा चार्जिंग के गैरेज में काम करता था। जो चंद्र विहार के शिव विहार में प्लॉट नंबर 2 पर स्थित है। उसी दौरान करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और हॉस्पिटल में ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।उसके बाद बॉडी को सेहगल हॉस्पिटल से संजय गांधी हॉस्पिटल मंगोलपुरी में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस की टीम ने मौके पर मुआयना किया, क्राइम टीम ने भी पहुंचकर जरूरी छानबीन की और इसके बाद इस मामले में 287/304A आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।आज दिन में मृतक की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम संजय गांधी हॉस्पिटल में किया गया और डेड बॉडी को परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया। इसके साथ-साथ एफआईआर की कॉपी भी परिवार वालों को सौंप दी गई।अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिससे की आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के हिसाब से और हो सके। मृतक महेंद्र विकासपुरी के इंदिरा कैंप झुग्गी का रहने वाला था।