दिल्लीपश्चिमी दिल्ली

Delhi Breaking: एक शख्स की चाकू मारकर की हत्या।।

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।

राजधानी दिल्ली के अंदर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। कहीं लूट, कहीं हत्या तो कहीं रोड रेंज में मर्डर आम बात हो गई है। ऐसा ही एक ताजा मामला बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके से सामने आया है। जिसमें एक सख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार विशाल मलिक नाम का सख्स जिम से लौट रहा था। तभी एक RTV के ड्राइवर से बाइक टच हो गई। जिसका विरोध करते हुए विशाल मलिक की RTV ड्राइवर से बहस शुरू हो गई। जिसके बाद RTV ड्राइवर के स्पोर्ट में कई लड़कों ने विशाल के साथ मारपीट की। वह भागकर अपनी जान बचाते हुए मदद के लिए नांगलोई थाने पहुंचा।

जिसके बाद विशाल मलिक ने अपने भाई साहिल मलिक को फोन किया और वह भी थाने पहुंचा। आरोप गए, की जहां पर विशाल की बाईक पड़ी हुई थी, उसे लेने साहिल अकेला चला गया, साथ मे कोई पुलिसकर्मी नही गया। जबकि विशाल ने रिक्वेस्ट भी किया।

पुलिसकर्मी ने बिना किसी सुरक्षा के साहिल मलिक को बाइक लेने के लिए भेज दिया। जहां पहले से मौजूद लोगों ने साहिल मलिक पर हमला कर दिया। उसपर तबरतोड चाकू से वार कर दिए, जिससे साहिल मलिक बुरी तरह घायल हो गया। उसको महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल ले जाया गया जिसके बाद साहिल मलिक ने दम तोड़ दिया।

साहिल के परिवार वाले उसकी हत्या का पूरा दोष नांगलोई थाने की पुलिस पर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि विशाल लगातार रिक्वेस्ट कर रहा था कि उसकी बाइक को डैमेज कर दिया गया ह। उसको लाने के लिए पुलिसकर्मी भी साथ चले, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने मौके पर जाने साफ मना कर दिया और और उसके भाई को लेने भेज दिया। यदि कोई पुलिसकर्मी साथ में होता तो शायद उसके भाई की जान नहीं जाती।

इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। क्योंकि जब साहिल पर हमला कर दिया गया, तो उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई मदद की भीख मांगता रहा, लेकिन कोई मदद को आगे नही आया। लोग तमाशबीन की तरह इधर उधर देखते रहे और वहां से गुजरते रहे। समय पर अस्पताल नही पहुंच पाने और ज्यादा खून बहने के कारण साहिल ने दम तोड़ दिया।

दिल्लीवासियों में कितना गुस्सा है, यह घटना इसका बहुत बड़ा उदाहरण है। जरा सी बाइक टच होने पर शुरू हुई कहासुनी के बाद विशाल मलिक को पहले मारा पीटा गया। उसके बाद बाईक लेने पहुंचे उसके भाई साहिल मलिक की हत्या कर दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button