Delhi breaking || कैसे चला दिनभर दिल्ली में मकान पर बुल्डोजर ?
मुकेश सिँह, महरौली।
महरौली इलाके में डीडीए का डेमोलिशन होना था स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह अपने मकानों में बीते कई सालों से रह रहे हैं उनके मकानों की रजिस्ट्री भी हुई है बैंक द्वारा लोन भी है लेकिन फिर भी डीडीए इसे तोड़ने आ रहे हैं,, आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद के पति महेंद्र चौधरी पूरे इलाके में लोगों से अपील कर रहे हैं की पूरी महरौली की जनता घरों से निकले और इस डेमोलिशन को रुकवाने में मदद करें,, पीड़ित लोग और निगम पार्षद के पति का कहना है कि वह किसी भी हालत में इस डेमोलिशन को नहीं होने देंगे.आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद के पति ने केंद्र सरकार और एलजी के खिलाफ कई खरी-खोटी सुनाई।
वही इस मौके पर आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस प्रकार से डीडीए का पीला पंजा लोगों के आशियाने को तोड़ रहा है.कई बार तो जेसीबी के आगे स्थानीय लोग इकट्ठे हुए लेकिन पुलिस बल ज्यादा होने की वजह से लोगों को वहां से हटना पड़ा. कई फ्लैट को DDA की कार्रवाई का शिकार होना पड़ा मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और नरेश यादव ने बताया कि शाम को हमारी इस पूरे मुद्दे पर मीटिंग होनी है लेकिन डीडीए के अधिकारी पता नहीं इतनी जल्दबाजी में क्यों है.गरीब लोगों के आशियाने को तोड़ा जा रहा है।
आज के समय में बड़ी मुश्किल से लोग मकान बना पाते हैं लेकिन एक झटके में ही डीडीए के द्वारा यहां पर मकानों को तोड़ा जा रहा है.जबकि डी मार्क केशन कई बार हो चुका है फिर दोबारा से किया गया और उसमें जो अंदर के मकान थे उन्हें भी जद में ले लिया है. हम अधिकारियों से बात कर कर रहे हैं उनसे कार्रवाई रोकने की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।