मुस्ताक आलम, नई दिल्ली।
नशा एक ऐसी बीमारी है, जिसमें केवल नशा करने वाला ही नहीं बल्कि पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है. आरोप है कि प्रेम नगर के इंद्रा एंक्लेव में एक शख्स ने शराब पीने का विरोध करने पर 90 साल की अपनी दादी की गला दबा कर हत्या कर दी. उस पर तुर्रा यह कि युवक का गुस्सा इतने पर ही समाप्त नहीं हुआ उसने अपने पिता को भी बुरी तरह से पीटा।
दरअसल यह वारदात बीते 11 व 12 फरवरी के बीच की रात की है. मिली जानकारी के अनुसार 30 साल का शाहरुख नाम का शख्स नशे का आदी है और सफेदी आदि करने के काम की मजदूरी करता है. यह पूरा परिवार इंद्रा एंक्लेव पार्ट 2 में किराए के मकान में रह रहा था. बीते 11 फरवरी की रात बुजुर्ग महिला का पोता शाहरुख व उसका पिता दोनों ही शराब के नशे में घर आए. शाहरुख ने पहले अपने पिता की पिटाई की पिता बेहोश हो गये और सुबह दादी मृत अवस्था में मिली. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रायसा के रूप में हुई है, जिसके गले को दबाया गया था और चेहरे पर भी निशान थे. बताया जाता है कि शाहरुख अक्सर नशे की हालत में घर में लड़ाई झगड़ा किया करता था।
फिल्हाल इस बाबत पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार भी कर लिया है।