Delhi Breaking: प्रेमी ने महिला को जला डाला, परिजन लगा रहे न्याय की गुहार।।
मुस्ताक आलम, नई दिल्ली।
दिल्ली के अमन विहार में एक महिला की जलने से हुई मौत. महिला के परिजनों ने पति पर लगाया गंभीर आरोप. परिजनों ने कहा कि पति आग लगा कर उतारा मौत के घाट. 10 फरवरी को परिजनों को महिला के जलने सूचना मिली थी, जिसके बाद 19 फरवरी को महिला की मौत हो गई. साल 2016 में महिला ने किया था प्रेम विवाह, लेकिन वही प्रेमी बन गया महिला की मौत की वजह. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी।
राजधानी दिल्ली में पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक खौफनाक मामला सामने आया है. रोहिणी जिले के अमन विहार थाना इलाके में एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद महिला के परिजनों ने महिला के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे जलाकर मार दिया. मृतक युवती की पहचान चंचल उर्फ नीतू के रूप में हुई है. दरअसल परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी की रात को घर में आकर किसी ने जानकारी दी कि नीतू जलने से घायल हो गई है।
परिजन नीतू को लेकर तुरंत संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखकर उसे एम्स अस्पताल रेफर कर दिया. एम्स में डॉक्टर ने लड़की को जला देखकर कहां 85% नीतू जल चुकी है, हालत नाजुक हैं. हालांकि डॉक्टरों ने नीतू का इलाज शुरू कर दिया, लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए, और नतीजतन 19 फरवरी की रात 9 बजे के करीब नीतू ने दम तोड दिया. परिजनों के मुताबिक नीतू ने 2016 में मोहित से प्रेम विवाह किया था हालांकि परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों को एक चार की बेटी भी है. बहरहाल पुलिस ने नीतू के परिजनों की शिकायत के आधार पर मोहित को हिरासत में लिया है, और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में भी जुट गई है. फिल्हाल अब परिजन लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं।