बारिश के पानी में डूबा दिल्ली देहात का बाजार, राम और सोम बाजार में पानी ही पानी
नजफगढ़ बाजार के सोम बाजार और राम बाजार में सिर्फ बरसाती पानी ही नजर आ रहा है चारों तरफ। जबकी अभी सावन का महीना भी नही है, रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश में जब यह हाल है, तो आप समझ सकते हैं, की अगस्त से लेकर अक्टूबर के महीने में क्या होता होगा।

रात से हो रही दिल्ली के कई इलाकों में बारिश से जहां सर्दी का सितम पहले से और बढ़ गया है। वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक नजारा दिल्ली देहात के नजफगढ़ बाजार का है।
ये तस्वीर आप जो स्क्रीन पर देख रहे हैं,,,यह है राजधानी दिल्ली के देहात स्थित नजफगढ़ बाजार की। यहां के सोम बाजार और राम बाजार में सिर्फ बरसाती पानी ही नजर आ रहा है चारों तरफ। जबकी अभी सावन का महीना भी नही है, रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश में जब यह हाल है, तो आप समझ सकते हैं, की अगस्त से लेकर अक्टूबर के महीने में क्या होता होगा।
व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट ने बताया की यहां बरसाती पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए DMRC ने सवा 5 लाख लीटर का सैंपवेल बना दिया। उसे चालू करने के लिए आगे पीडब्ल्यूडी को भी दे दिया।
लेकिन अभी तक कई महीने होने के बाद भी पीडब्ल्यूडी की तरफ से सैंपवेल की शुरुआत नहीं की गई है। जिसकी वजह से यहां बारिश में पानी भरने से बाजार डूबने और दुकानदार को लाखों का नुकसान होने का सिलसिला चल रहा है।
ये भी पढ़े: एक तरफ प्यार दूसरी तरफ वार, पीएम की सुरक्षा चूक पर नीतीश को RJD ने कोसा