क्रिसमस पर दुल्हन की तरह सजा दिल्ली का एम्बिएंस मॉल, 28 फिट का एफिल टॉवर
क्रिसमस की तैयारी जोरों पर है. वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल में लगभग 28 फुट लंबा क्रिसमस ट्री बनाया गया है. पूरे मॉल को क्रिसमस त्योहार के मुताबिक सजाया गया है.

मुकेश कुमार सिंह की रिर्पोट
दिल्ली में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर है. वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल में लगभग 28 फुट लंबा क्रिसमस ट्री बनाया गया है. पूरे मॉल को क्रिसमस त्योहार के मुताबिक सजाया गया है. मौजूदा दौर में कोविड संक्रमण को लेकर मॉल में कोविड गाइडलाइंस को लेकर किसी तरह का उल्लंघन ना हो इसके लिए भी तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं.
बाइट :- एम जी सिंह ( एंबिएंस मॉल जनरल मैनेजर )
एफिल टॉवर के जैसा क्रिसमस ट्री, हर तरफ रौनक और क्रिसमस की तैयारी इस मॉल में देखने को मिल रही है. बसंत कुंज के एंबिएंस मॉल को क्रिसमस त्योहार के लिए खास तौर पर सजाया गया है. मॉल की एंट्री से हीं आपको इस बात का एहसास हो जाएगा.. मॉल के मेन लॉबी में लगभग 28 फुट लंबा क्रिसमस ट्री बनाया गया है.
इसको खासतौर पर फ्रांस के एलफिन टावर के तर्ज पर बनाया गया है. जगह जगह चॉकलेट और गिफ्ट लगाए गए हैं. टावर के नीचे French ब्रांड चॉकलेट का काउंटर भी लगा है. जहां से आप बेहतरीन क्वालिटी के चॉकलेट्स ले सकते हैं. पूरे मॉल में हर तरफ लाइट और डेकोरेशन के खास इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़े: देश में 224 हुई ओमिक्रॉन के केसों की संख्या, राजधानी का बुरा हाल