स्कूल आने के जोश के आगे दिल्ली की सर्दी भी बेअसर
ठंड होने के बाद भी काफी संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे हुए हैं, और इनके आने का सिलसिला अभी जारी है। कोरोना काल से बंद चल रहे इन स्कूलों को शनिवार से खोल दिया गया है।

बापरौला के गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर इतनी ठंड होने के बाद भी काफी संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे हुए हैं, और इनके आने का सिलसिला अभी जारी है। कोरोना काल से बंद चल रहे इन स्कूलों को शनिवार से खोल दिया गया है। सर्दियों के बीच स्कूल खोलने के सरकार के निर्णय को सही साबित करते हुए बच्चे स्कूल पहुँचे। स्कूलों के लगातार बंद रहने की वजह से बच्चे वास्तविक पढ़ाई और स्कूल के माहौल से काफी समय से दूर थे।
इस दौरान स्कूलों की तरफ से बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज जरूर चलाई जा रही थी। लेकिन शायद वो उतनी उपयोगी साबित नहीं हो पाई। बच्चों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें होती थी। बहुत ज्यादा समझ मे नहीं आ पाता था, कुछ डाउट होता था तो उसे क्लियर करने में भी परेशानी होती थी। कभी वो पूछ नहीं पाते थे, तो कभी टीचर बताते नहीं थे।
स्कूल के खोले जाने पर खुशी जाहिर करते हुए इलेवन्थ क्लास के छात्रों ने बताया कि, इस वक़्त उन्हें पढ़ाई की जरूरत है, स्कूल में जितने बेहतर ठंग से वो पढ़ और समझ पाएंगे, वो ऑनलाइन नहीं हो पाता है। इसलिए स्कूल के खुलने की उन्हें खुशी है, और ये अब बंद नहीं होना चाहिए। स्कूल आने से वो कम से कम स्कूल के निर्धारित समय तक पढ़ाई में लगे रहेंगे। और यहां बेहतर माहौल के साथ ज्यादा पढ़ और सीख भी पाएंगे।
ये भी पढ़े: MP: दो साल का बच्चा बना चांद पर जमीन का मालिक, बर्थडे पर मिला खास गिफ्ट