
द्वारका: द्वारका नॉर्थ पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक महिला आरोपी को हिरासत में लिया है। जिसकी पहचान प्रकाश के रूप में हुई है। ये ककरौला के भरत विहार की रहने वाली है। डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार जिले की पुलिस ऑपेरशन बर्चस्व के तहत अवैध और नशे के कारोबार में लिप्त संदिग्धों की पकड़ के लिए पुलिस लगातार पट्रोलिंग कर इनकी पहचान और जांच में लगी रहती है। इसी कड़ी में द्वारका नॉर्थ पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र, कॉन्स्टेबल बच्चू सिंह, कॉन्स्टेबल छुट्टण और महिला कॉन्स्टेबल बबिता की टीम ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक महिला को पकड़ा है।
पुलिस टीम अवैध शराब विक्रेताओं की जाँच के दौरान जब भरत विहार के हाउस नम्बर E-352 के पास पहुंची तो उनकी नजर अवैध शराब ले जा रही एक महिला पर पड़ी। जिस पर कार्रवाई करते पुलिस ने शराब को जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया। जांच में महिला पर पहले से 7 मामलों के होने का पता चला। पुलिस इस मामले में महिला के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला को हिरासत में ले लिया और आगे की जांच में जुट गई है।