ज्वैलरी शो रूम से डायमंड अंगूठी की चोरी, फिल्मी स्टाईल में दबोचा
हरियाणा का रहने वाला एक युवक दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित तनिष्क के ज्वेलरी शोरूम में पहुंच गया। काफी देर तक उसने कई सारी अंगूठियां देखी और इसी दौरान उसने नजर बचाकर एक डायमंड की अंगूठी को छुपा लिया और वहां से मौका देखकर निकलने की कोशिश करने लगा।

हरियाणा का रहने वाला एक युवक दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित तनिष्क के ज्वेलरी शोरूम में पहुंच गया। काफी देर तक उसने कई सारी अंगूठियां देखी और इसी दौरान उसने नजर बचाकर एक डायमंड की अंगूठी को छुपा लिया और वहां से मौका देखकर निकलने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान शोरूम में मौजूद सेल्सगर्ल को उस पर शक हुआ। उसने तुरन्त पुलिस को सूचना दी।
मौके पर कांस्टेबल राजेंद्र पहुंचा तो पुलिस को देखकर आरोपी युवक शोरूम से निकलकर बाहर भागा। पुलिस से बचने के लिए उसने बाहर लगे ग्रील को फांदकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिसकर्मी ने भी फिल्मी स्टाइल में ग्रील फांदकर उसे दबोच लिया। इस दौरान उस युवक को पकड़ने के चक्कर में कांस्टेबल राजेंद्र को ग्रील फांदने के दौरान चोट लग गई और वह घायल भी हो गया।
डीसीपी नई दिल्ली दीपक यादव के अनुसार यह घटना कल दोपहर हुई। एसएचओ उपेंद्र सिंह की टीम ने हरियाणा के रोहतक के रहने वाले युवक प्रवीण उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है। अंगूठी बरामद कर लिया गया है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहा है।