मध्य प्रदेश
मलासुर जागरूकता अभियान के अंतर्गत नागरिकों से चर्चा
वास के नगर परिषद टोंकखुर्द से राकेश अलावा जी नोडल अधिकारी और आलोक तोमर जी की सहयोगी संस्था आधार फाउंडेशन द्वारा स्कूल मैं स्वच्छता रैंकिंग की गई।

मध्यप्रदेश: देवास के नगर परिषद टोंकखुर्द से राकेश अलावा जी नोडल अधिकारी और आलोक तोमर जी की सहयोगी संस्था आधार फाउंडेशन द्वारा स्कूल मैं स्वच्छता रैंकिंग की गई। जिसमें एमिनेन्स स्कूल और जुपिटर स्कूल शामिल रहे।
स्वछता रैंकिंग के साथ नगर में घर घर जाकर नागरिकों को सेप्टिक टैंक प्रति 3 वर्ष के अंतराल में आवश्यक रूप से खाली करवाने और सेप्टिक टैंक की सफाई मशीनीकृत तरीके से करवाई जाए यह जानकारी दी गई साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वह समय-समय पर सेप्टिक टैंक खाली करवा कर पानी को गंदगी के मलासुर से बचाए, अपने परिवार और आस पड़ोस के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखें।
ये भी पढ़े: मिट्टी के भाव थोक में बिक रहा है मूली, किसानों को फिर हुआ नुकसान