
द्वारका: द्वारका में डिस्ट्रिक्ट लेवल कमिटी मीटिंग का आयोजन किया गया। द्वारका सेक्टर 19 स्थित डीसीपी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में इस मीटिंग का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने की।इस मीटिंग का आयोजन डीसीपी द्वारका ने किया था। जिसमे द्वारका जिले की एडिशनल डीसीपी 1 विक्रम सिंह, एडिशनल डीसीपी 2 सुखराज कटेवा सहित जिले के सभी एसीपी, एसएचओ और डिस्ट्रिक्ट लेवल कमिटी के चुनिंदा सदस्यों के साथ आम लोग भी शामिल हुए।
डीसीपी ने मीटिंग में आये सांसद के स्वागत के साथ इस मीटिंग की शुरुआत की। उसके बाद एडिशनल डीसीपी 1 ने पिछली मीटिंग में उठाये गए बिंदुओं पर चर्चा करते हूए कमेटी मेंबर्स को द्वारका पुलिस के प्लान और ऑपरेशन्स के बारे में जानकारियां दी। इसी कड़ी में उन्होंने द्वारका पुलिस के ऑपेरशन बर्चस्व के बारे में मीटिंग में बात करते हुए। इसके प्लान एंड एक्शन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके तहत जिले में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए लॉ एंड ऑर्डर को कायम कर अपराधियों के पहचान, अपराध संभावित इलाकों की जांच, प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार आदि और जन मानस में सुरक्षा की भावना को पैदा करना है।
आगे उन्होंने बताया कि अब तक इसके परिणाम काफी सकारात्मक रहे हैं। और इस दौरान काफी हद तक पुलिस आपराधिक गतिविधियों और अपराधियों पर लगाम लगाने में कामयाब रही है। आगे उन्होंने लोगों से भी इसके लिए सहायता की मांग करते हुए कहा कि उन्हें जिले में हो रहे आपराधिक गतिविधियों, अवैध शराब-ड्रग्स के कारोबार में लिप्त लोगों और रोहिंग्या आदि के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो उसे वो पुलिस के साथ साझा करें। इस मीटिंग के दौरान सांसद प्रवेश वर्मा ने भी कमिटी के सामने इस मीटिंग के उद्देश्य को रखते हुए, उनकी और सामाजिक समस्याओं को संज्ञान में लाने के लिए आगे आने का आह्वाहन किया।