चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन को हटाने के लिए करें ये उपाय
कई बार पिंपल्स के निशान चेहरे से नहीं हटते हैं. इन जिद्दी दाग- धब्बों को हटाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर पोर्स में जमी गंदगी को हटा सकते हैं.

कई बार पिंपल्स के निशान चेहरे से नहीं हटते हैं. इन जिद्दी दाग- धब्बों को हटाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर पोर्स में जमी गंदगी को हटा सकते हैं. इसके अलावा इन उपायों को करने से डेड स्किन से छुटकारा पा सकते हैं. इससे आपकी त्वचा को निखार मिलेगा.
शहद
शहद हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये त्वचा को साफ रखने में बेहद मददगार साबित होता है. ये आपकी त्वचा में जमा एक्सट्रा ऑयल को निकालने का काम करता है जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं. इसके लिए आपको थोड़ सा शहद चेहरे पर लगाकर मसाज करना है और फिर नॉर्मल पानी से धो लेना है. शहद लगाने से डेड स्किन की लेयर हटती है और त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है
चीनी
चीनी त्वचा में नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. जो स्किन के पोर्स को साफ करने में मदद करता है. इसे लगाने से चेहरे का कालपन और डेड स्किन हट जाती है. इसके लिए आपको पीसी हुई चीनी और नींबू के रस को मिलाकर एक स्क्रब तैयार करना है. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हाथों से मसाज करते हुए 10 मिनट बाद पानी से धो लें. फिर मॉश्चराइज करें
दही
दही हमारे त्वचा की समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है. ये हमारी त्वचा में प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है जो त्वचा के पोर्स को कम करने में मदद करता है. इसमें लैक्टिक एसिड और प्रोबायॉटिक बैक्टीरिया होते हैं जो त्वचा के रूम छिद्रों को बंद करने में मदद करता है. आप इसका इस्तेमाल पोर्स में जमी गंदगी को साफ करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा दही और बेसन का पेस्ट लगाने से त्वचा कोमल नजर आती है.
ये भी पढ़े: द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड