नेशनल
कहीं आपको भी तो नहीं लगातार चावल खाने की आदत? तुरंत बदल दें वरना पछताएंगे
Rice Side Effects: अगर आपको लगातार चावल खाने की आदत है, तो ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है. लंच और डिनर दोनों वक्त चावल खाते हैं और इसकी मात्रा का ध्यान नहीं रखते तो ये आदत तुरंत बदल दें. बहुत ज्यादा मात्रा में चावल का सेवन भूल से भी न करें.

सफेद चावल में फाइबर की मात्रा काफी कम पाई जाती है. ज्यादा मात्रा में खाने से पाचन शक्ति कमजोर होती है और इससे गैस की समस्या हो सकती है.चावल से शरीर को जरूरी विटामिन और पौष्टिक तत्व नहीं मिल पाते. इसमें विटामिन C की मात्रा कम होने से हड्डियों को फायदा नहीं मिलता. ज्यादा मात्रा में सफेद चावल खाते हैं तो इससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं.
पके हुए चावल में वसा की मात्रा होती है. इसे ज्यादा मात्रा में खाने से आपको मोटापे की समस्या हो सकती है. अगर आपको पहले से मोटापे की समस्या है तो चावल का सेवन बहुत कम मात्रा में करें. चावल खाने से पेट जल्दी भर जाता है. इसे खाने के बाद आपको बार-बार भूख लगेगी और आप ज्यादा खाएंगे.