डॉक्टरों पर तीसरी लहर की मार, 1000 से अधिक हुए संक्रमित, हर तरफ हाहाकार
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 केस सामने आए हैं. देश में बुधवार की तुलना में 56.5% ज्यादा केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि कोरोना की इस तीसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 केस सामने आए हैं. देश में बुधवार की तुलना में 56.5% ज्यादा केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि कोरोना की इस तीसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पटना, चंडीगढ़, लखनऊ और पटियाला में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला है। देश में अब तक 1000 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो चुका है।
दिल्ली में बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में कम से कम 50 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. वहीं, सफदरगंज में भी 26 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इतना ही नहीं दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में 45 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना की चपेट में आए हैं, इनमें 38 डॉक्टर शामिल हैं। वहीं, दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में करीब 20 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं, लोकनायक हॉस्पिटल में 7 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं।
ये भी पढ़े : लाल किला के सामने लगी भीषण आग, छोटी-छोटी कई दुकानों में लगी आग