
द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने दो इंटरेस्ट रेट ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 01 किलो 40 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया। साथ ही ड्रग तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाला कार भी पुलिस ने जप्त किया है। बरामद ड्रग्स की कीमत 8 लाख बताई जा रही है।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास यादव, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, हेड कांस्टेबल जगत, मनीष और परविंदर की टीम ने इस इंटर स्टेट ड्रग तस्करी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस को इनके बारे में सूचना मिली थी कि यह लोग बाहर से इस ड्रग्स को लाकर यहां पर डिस्पोजल करते हैं। उसी सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर नजफगढ़ के रोशनपुरा के रहने वाले रामवीर को दबोचा।
उससे पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह बिहार के रहने वाले एक सुरेंद्र नाम के शख्स के संपर्क में आया था। उसी से वह ड्रग्स की खेप लेता था। फिर पुलिस ने सुरेंद्र को भी छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने इन दोनों से आगे की पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। गिरफ्तार रामवीर किराए के मकान में रोशनपुरा में रहता है और यह एमसीडी में परमानेंट एम्पलाई है।