सर्दी के बढ़ने से जगह-जगह अलाव जला, हाथ सेकते नजर आए लोग
सेक्टर 16 इलाके में खुद को बचाने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। आग जलाकर अपने हाथों और खुद को सेक कर गर्म रखने की कोशिश में लगे हैं। जिससे इस ठंड की वजह से कहीं ये बीमार ना पड़ जाएं। दिल्ली में रोजी-रोटी की तलाश में दूर-दूर से लोग आते हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यहां का तापमान लगातार घटता नजर आ रहा है। सर्दी के बढ़ने से लोग खुद को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़े और आग का सहारा लेते दिख रहे हैं। दिन के वक़्त तो फिर भी लोगों को थोड़ी राहत रहती है, लेकिन शाम के बाद से लेकर सुबह के वक़्त तक लोग इस जबरदस्त ठंड के आगे बेबस नजर आते हैं। इस ठंड की मार का असर उन गरीब-मजदूर लोगों पर काफी पड़ रहा है, जो सड़क के किनारे फुटपाथों पर रहते हैं, या अपने परिवार का पेट भरने के लिए इस ठंड में भी काम करने के लिए सड़कों पर रहने को मजबूर हैं।
रमेश शर्मा
द्वारका सेक्टर 16 इलाके में खुद को बचाने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। आग जलाकर अपने हाथों और खुद को सेक कर गर्म रखने की कोशिश में लगे हैं। जिससे इस ठंड की वजह से कहीं ये बीमार ना पड़ जाएं। दिल्ली में रोजी-रोटी की तलाश में दूर-दूर से लोग आते हैं। 2 वक़्त की रोटी के लिए ये दिन-रात मेहनत-मजदूरी में लगे रहते हैं।
यहां पर आग सेक रहे एक ई-रिक्शा चालक ने बताया कि वो अभी रिक्शे का चक्कर लगा कर आया है। ठंड इतनी है कि हाथ काम नहीं कर रहा है। खुद को पुरी तरह से ढंकने के बाद भी सर्दी से उन्हें राहत नहीं मिल रही है। इसलिये हाथों और खुद को गर्म कर रहे हैं। जिससे वो फिर से सवारी मिलने पर रिक्शे को चला पाये। जगह-जगह दिल्ली में फिलहाल यहीं नजारा देखने को मिल रहा है। 2 वक़्त की रोटी के लिए रोज मेहनत करने वाले लोग, काम नहीं होने और आग सेक कर खुद को ठंड से बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं।