
द्वारका: नशा मुक्ति अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और स्वच्छ समर्पण को दर्शाते हुए द्वारका जिला पुलिस के उपायुक्त श्री शंकर चौधरी के निर्देश पर उन इलाकों में जहां पर द्वारका नॉर्थ थाना इलाके के भरत विहार, जे जे कॉलोनी में जहां ज्यादातर युवा नशे की चपेट और गलत संगति की वजह से नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं उनमे जागरूकता लाने के लिए ओर उन्हें नशे की लत से बाहर निकालने के लिए एक नुक्कड़ नाटक सभा का आयोजन किया गया I

द्वारका जिला पुलिस की मेडिकॉम यूनिट द्वारा संचालित कार्यक्रम का उद्देश्य ना केवल युवाओं में नशे की बढ़ती हुई लत को रोकना है अपितु नशे की जरिए समाज में फैल रहे तमाम अपराधों की रोकथाम करना है I इस संदर्भ में द्वारका जिला पुलिस ने आज दो कार्यक्रमों का आयोजन किया l पहला कार्यक्रम भरत विहार जेजे कॉलोनी द्वारका नॉर्थ इलाके में आयोजित किया गया दूसरा कार्यक्रम थाना छावला के पंकज गार्डन जे जे कॉलोनी में आयोजित करवाया गया I
I
इस कार्यक्रम में करोना के तमाम उपायों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 200 से अधिक युवाओं को जागरूक किया तथा विभिन्न नाटकों और प्रदर्शनों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आप नशे की लत से बाहर निकलिए l नशा जीवन के नाश का प्रतीक है l इस से दूर रहें और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रचनात्मक गतिविधियों में करें I
ये भी पढ़ें: किसान ने ठेकेदार पर लगाया फसल नष्ट करने का आरोप