
डीडीए के चीफ इंजीनियर (प्रोजेक्ट्स) के ऑफिस में द्वारका फोरम के साथ एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें द्वारका फोरम की तरफ से चीफ इंजीनियर ए.के. अग्रवाल को द्वारका इलाके में चल रहे कुछ परियोजनाओं एवं अन्य सुझावों को लेकर उन्हें एक पत्र सौंपा।
डीएफ ने द्वारका के तूफानी पानी के निर्वहन के लिए दो ट्रंक ड्रेन यानी टीडी -2 और टीडी -5 के विकास और कायाकल्प की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। जिस पर सीई (पी) ने बताया कि काम शुरू किया जा चुका है।
सीवरेज इंटरसेप्शन, ट्रीटमेंट और आसपास के खुले और हरित बफर के क्षेत्र के विकास के माध्यम से नालियों को फिर से जीवंत करने की यह परियोजना एक स्वच्छ और हरा वातावरण प्रदान करेगी, जहां लोग सैर, जॉगिंग करना भी पसंद करेंगे। इसमें कुछ अन्य सुविधाएं भी होंगी जैसे कि चिल्ड्रन पार्क, साइकिल ट्रैक, ओपन एयर फूड कोर्ट, योग मंडप और प्रदर्शनी प्लाजा आदि। एयरपोर्ट ड्रेन के निर्माण के संबंध में, सीई (पी) ने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।मीटिंग में द्वारका फोरम की ओर से सुशील कुमार,अध्यक्ष, ए.एस.छटवाल,महासचिव, पी.मेनन-कोषाध्यक्ष, एग्जीक्यूटिव मेंबर कौशल खन्ना और अनिल कुंद्रा उपस्थित थे।