जुर्मदिल्लीद्वारका

Dwarka News || Phone कर कहा-2 लाख दो वरना कर दूंगा Murder!

वीरेंद्र कुमार, नई दिल्ली।

द्वारका जिला के स्टाफ की पुलिस टीम ने रात में कॉल करके धमकी देकर एक्सटॉर्शन करने वाले एक आरोपी को काफी मशक्कत के बाद धर दबोचा है। जिसकी पहचान बलवान पराशर के रूप में हुई है, यह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है।

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह जान से मारने की धमकी देकर 2 लाख की रंगदारी मांग रहा था। पीड़ित ने 18 जनवरी को छावला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि 16 जनवरी की रात 10:30 बजे उसके पास एक अननोन नंबर से कॉल आया था। उसने फोन पर धमकी देकर दो लाख मांगे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित की उस शिकायत पर छावला थाने में एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू की गई। इस मामले की आगे की कार्रवाई के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया था। एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एसएचओ छावला पंकज कुमार, स्पेशल स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर बहादुर, सहायक सब इंस्पेक्टर महेश, हेड कांस्टेबल कुलदीप और कॉन्स्टेबल रवि की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मामले की आगे छानबीन शुरू की।

आखिरकार कई दिनों की छानबीन के बाद छावला पुलिस टीम के साथ मिलकर 2 लाख का एक्सटॉर्शन करने वाले आरोपी को कुतुब विहार इलाके में नाला रोड पर ट्रेप कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान हुई।

उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आगे उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसपर काफी कर्ज हो गया था। उससे छुटकारा पाने के लिए उसने यह योजना बनाई और फिर उसने पीड़ित को कॉल करके दो लाख की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आगे की और कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button