द्वारका का हाई-फाई रैन-बसेरा, हाई-फाई रैन-बसेरा
दिल्ली में फुटपाथ में रहने वाले बेसहारे लोगों के लिए दिल्ली सरकार का रैन बसेरा बहुत बड़ा सहारा बन रहा है। इस वक़्त दिल्ली में काफी सर्दी पड़ रही है, और ये रैन-बसेरे फुटपाथों पर रहने वाले लोगों के लिए आसरा तो बन ही रहा है

दिल्ली में फुटपाथ में रहने वाले बेसहारे लोगों के लिए दिल्ली सरकार का रैन बसेरा बहुत बड़ा सहारा बन रहा है। इस वक़्त दिल्ली में काफी सर्दी पड़ रही है, और ये रैन-बसेरे फुटपाथों पर रहने वाले लोगों के लिए आसरा तो बन ही रहा है, साथ ही इनमें उपलब्ध आधुनिक सुविधाएं यहाँ रहने वाले लोगों को घर जैसे माहौल का अनुभव कराता है।
द्वारका सेक्टर 12 में बने रैन बसेरे जो अन्य इलाकों में बने रैन बसेरों की तुलना में बेहतर और आधुनकि सुविधाओं के साथ युक्त है, या यूं कहें कि हाई-फाई है।
नवीन कुमार केयरटेकर
दिल्ली सरकार के बनाये इस हाई-फाई सुविधाओं वाले रैन बसेरे में 20 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है, जिनमें बेड, गद्दे और कंबल आदि तो दिए ही जाते हैं। साथ ही इस बेसिक फैसिलिटी के अलावा यहाँ रहने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी भी लगाया गया है।
राकेश कुमार रैन बसेरा में रहने वाले लोग
सुविधाओं की बात करें तो यहां उन्हें 2 वक़्त का खाना और सुबह नाश्ते में चाय और 2 रस्क बिस्किट दिए जाते हैं। हॉट एंड कोल्ड वाटर डिस्पेंसर से गर्म-ठंडे पानी की सुविधा, फर्स्ट एड, दवाइयां, सैनीटाइजर, मास्क, टेम्परेचर चेक मशीन जैसी सुविधाएं भी दी गयी हैं।
यहां रह रहे लोगों ने बताया कि यहाँ काफी बेहतर सुविधा दी गयी है। इसके लिए दिल्ली सरकार के प्रति आभार भी जाहिर किया। वहीं इसके केयर टेकर ने बताया कि 18 से 20 लोग यहां रहते हैं। उनके खाने से ले कर सोने और दवाइयों तक कि सुविधा यहाँ उपलब्ध करवाई गई है।
ये भी पढ़े: द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड