कनॉट प्लेस रेस्टुरेंट में लगी आग एक घन्टे में काफी मशक्कत के बाद पाया काबू,
दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में आज सुबह-सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें ऊपर तक निकलने लगी।

दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में आज सुबह-सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें ऊपर तक निकलने लगी। फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहुंची आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि आग में कोई घायल नहीं हुआ। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फायर कंट्रोल रूम को सुबह 5:32 पर आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर कनॉट प्लेस सहित दूसरी फायर स्टेशनों से गाड़ियां तुरंत भेजी गई। आग कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल में जी ब्लॉक स्थित कैफे फाइव एच नाम के एक रेस्टोरेंट में लगी थी। जो अलका होटल के ठीक सामने बना हुआ है।
मौके पर असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर राजेश कुमार शुक्ला, स्टेशन ऑफिसर नितिन लोचन सहित लगभग 30 फायरकर्मियों की टीम ने आग बुझाना शुरू किया। सुबह 6:35 मिनट पर आग को बुझा लिया गया। जानकारी के अनुसार जब फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने अंदर पहुंची तो अंदर के हिस्से में पूरी आग फैली हुई थी। ऐसा लग रहा था कि आग देर रात लगी, लेकिन इसकी जानकारी सुबह किसी को मिली। फिर उसने पीसीआर कॉल करके इसकी सूचना दी और वहां से फिर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली।
राहत की बात यह रही कि यह घटना दिन में उस समय नहीं हुई जब यहां पर लोग आते हैं। जिस समय यह हादसा हुआ रेस्टोरेंट पूरी तरह से बंद था। आगे की छानबीन में यह पता चल पाएगा कि आग लगने की असली वजह क्या थी। आगे की जांच में पुलिस करेगी।