स्पोर्ट्स
गुटखा खाना है गलत बात: वायरल आदमी ने पोस्टर द्वारा दिया संदेश
स्टैंड्स में गुटखा खाते मोबाइल पर बात करने को लेकर वायरल हुए एक आदमी जिनका नाम शोभित पांडे है उन्होंने बताया कि उनके मुंह में मीठी सुपारी थी।

सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ अक्सर वायरल होता रहता है और सोशल मीडिया इतना पावरफुल है कि एक आम इंसान को काफी जल्दी खास बना देता है। चाहे वह जोमैटो के डिलीवरी बॉय हो या फिर बचपन का प्यार वाला लड़का सोशल मीडिया ने इनको काफी फेमस किया।
ऐसा ही कुछ कानपुर टेस्ट के पहले दिन देखा गया जब स्टैंड्स में गुटखा खाते मोबाइल पर बात करने को लेकर वायरल हुए एक आदमी जिनका नाम शोभित पांडे है उन्होंने बताया कि उनके मुंह में मीठी सुपारी थी।
उन्होंने एक पोस्टर के द्वारा गुटखा खाना गलत बात है इसका संदेश दिया। बकौल शोभित, उनके बगल में उनकी बहन उनके साथी जिसके बारे में कुछ लोगों ने गंदे कमेंट किए।
ये भी पढ़े : एम्स डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया का जवाब, कोरोना की तीसरी लहर आने की नहीं है आशंका