EOW ने हाउसिंग कम्पनी के डायरेक्टर को दबोचा, करोड़ों की चिटिंग का आरोप
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने निवेशकों और बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले एक हाउसिंग कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने निवेशकों और बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले एक हाउसिंग कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुमित भड़ाना के रूप में की गई है। आरोप है, की उसने निवेशकों को 16 कारोड़ रुपए का चूना लगाया था और 277 कारोड़ रुपए का लोन लिया था।
आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी एमआइ हैदर ने बताया कि सुमित ने अपने चाचा हेम सिंह भड़ाना के साथ मिलकर सेक्टर-8, पलवल, हरियाणा में एरा ग्रीन वर्ल्ड के नाम से एक हाउसिंग सोसायटी विकसित करने का भरोसा निवेशकों को दिया था।
आरोपी ने इसके लिए ओखला एस्टेट में एक कंपनी खोली थी, जिसका वह डायरेक्टर था। आरोप है कि सुमित और उसके चाचा ने निवेशकों को अपने घर का समाना दिखाकर करीब 16 करोड़ रुपए चूना लगाया था। साथ ही बैंक से करीब 277 करोड़ रुपए का लोन गिरवी रखकर लिया था।
आरोपियों ने निवेशकों पर तय समय पर कब्जा नहीं मिलने पर कुल रकम पर 05 फिसदी रिटर्न देने का भी भराेसा दिया था। लेकिन आरोपी बीच में ही प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़कर फरार हो गए थे। इसके बाद निवेशकों ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत की थी।
उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी हेम सिंह भड़ाना को छानबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया था। वहीं दूसरा आरोपी सुमित भड़ाना फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को आरोपी के छुपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसके बारे में पता लगाकर दबोच लिया गया। आगे की छानबीन की जा रही है।