टिकरी बॉर्डर पर किसानों का धरना अभी भी लगातार जारी
आज गुरुपर्व के अवसर पर केंद्र सरकार के द्वारा कृषि बिल वापस लेने की घोषणा करने के बावजूद इस बॉर्डर पर धरना अभी भी लगातार जारी है।

पिछले साल 26 नवम्बर से बाहरी दिल्ली के हरियाणा-दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। आज गुरुपर्व के अवसर पर केंद्र सरकार के द्वारा कृषि बिल वापस लेने की घोषणा करने के बावजूद इस बॉर्डर पर धरना अभी भी लगातार जारी है।

किसान धरना स्थल पर बैठे हुए हैं और स्टेज से स्थानीय किसान नेता सम्बोधित कर रहे हैं। बता रहे हैं, की आंदोलन जारी रहेगा, जब तक पार्लियामेंट से क्लियर न हो जाये। स्थानीय किसान नेता अपने स्पीच से धरना पर बैठे किसानों को लगातार सम्बोधित करके उनमें आंदोलन के प्रति जोश भर रहे हैं।
बता दें,,,की केंद्र सरकार किसानों की मांगों के सामने झुकते हुए तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा शुक्रवार आज सुबह कर दिया, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 बजे सुबह इसकी घोषणा करते हुए किसानों को वापस अपने घर लौटने की अपील की है।
ये भी पढ़े : वापस लिए गए तीनों कृषि कानून, किसानों के चेहरे खिल उठे