कानपुर में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, बेकाबू ई-बस ने 17 वाहनों को रौंदा
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बाबूपुरवा थाना अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने ट्रैफिक बूथ को तोड़ते हुए कई राहगीरों और वाहन चालकों को कुचल दिया

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बाबूपुरवा थाना अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने ट्रैफिक बूथ को तोड़ते हुए कई राहगीरों और वाहन चालकों को कुचल दिया. हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल चार अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया.
वही पीएम मोदी ने ट्वीट कर कानपुर हादसे पर शोक जताते हुए कहा कानपुर के बाबू पुरवा इलाके में हुए सड़क हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं इसके साथ ही में इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएम के अलावा वही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर शोक जाहिर किया है साथी प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके शोक जताया है.