फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ हुई रिलीज़, क्या सूर्यवंशी को हो सकता है खतरा ?
फिल्म 'बंटी और बबली 2' का लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था। लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया हैं क्योंकि यह मोस्ट अवेटेड फिल्म आज रिलीज हो गई है। थिएटर में ब्लॉकबस्टर सूर्यवंशी के बीच इस कॉमेडी से भरपूर 'बंटी और बबली 2' का आना अक्षय के लिए खतरा भी साबित हो सकता हैं।

बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ का लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था। लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया हैं क्योंकि यह मोस्ट अवेटेड फिल्म आज रिलीज हो गई है। थिएटर में ब्लॉकबस्टर सूर्यवंशी के बीच इस कॉमेडी से भरपूर ‘बंटी और बबली 2’ का आना अक्षय के लिए खतरा भी साबित हो सकता हैं। क्योंकि फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन अब बंटी और बबली 2 के आने से इन दोनों फिल्मों में कॉम्पटीशन काफी बढ़ गया है। पर इस बीच राहत की बात ये है कि सूर्यवंशी को रिलीज हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं और फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करते हुए सुपरहिट की लिस्ट में शामिल भी हो चुकी है। लेकिन ‘बंटी और बबली 2’, सूर्यवंशी की कमाई में थोड़ी-बहुत रूकावट जरूर लाने वाली है।
आपको बता दें सूर्यवंशी ने दूसरे हफ्ते में बुधवार तक 163.07 करोड़ की कमाई कर ली है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी जल्द ही शामिल हो सकती है। लेकिन बंटी और बबली 2 के आने से क्या सूर्यवंशी की कमाई पर ब्रेक लगेगा? ये तो आने वाले दिनों में पता लग ही जाएगा।
ये भी पढ़े : एक्शन मोड में नजर आए शाहिद कपूर, सामने आई फिल्म ‘BULL’ की रिलीज डेट