वित्त मंत्री: इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं, क्रिप्टो करेंसी से लेन-देन पर 30% टैक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि 2022-23 में RBI लाएगा डिजिटल करेंसी लेकर आएगा. साथ ही 5G मोबाइल सेवाओं को शुरू करने के लिए 2022 में स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि 2022-23 में RBI लाएगा डिजिटल करेंसी लेकर आएगा. साथ ही 5G मोबाइल सेवाओं को शुरू करने के लिए 2022 में स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी.
कोई बड़ा लोकलुभावनी ऐलान नहीं
बजट में कोई बड़ा लोकलुभावनी ऐलान नहीं किया गया है.
1. टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं
2. किसानों, महिलाओं के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं
3. इंफ्रा पर ज्यादा जोर
4. ग्रोथ पर फोकस
5. महंगाई पर कोई बात नहीं
नए जमाने और फिनटेक कंपनियों के शेयरों में खरीदारी
नए जमाने और फिनटेक कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से क्या होगा असर
1. Paytm +4.9%
2. PB Fintech + 8.7%
3. Nykaa + 3.8%
4. Zomato +4.9%
वित्त मंत्री 3.45 पर करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के बाद अब दोपहर बाद 3.45 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इसमें वह संसद में उनके द्वारा पेश किए गए बजट 2022 के बारे में बात करेंगी.
मोदी सरकार की अनर्थनीति हानिकारकः कांग्रेस
बजट पर कांग्रेस ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि मोदी सरकार की अनर्थनीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है, मोदीनॉमिक्स ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया है. देश के लिए मोदी सरकार की अनर्थनीति हानिकारक साबित हुई है.
बजट के बाद बाजार का मूड
बजट 2022-23 के बाद बाजार का मूड कैसा है.
1. ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के बाद दोबारा खरीदारी बढ़ी
2. निफ्टी में 250, सेंसेक्स में 900, बैंक निफ्टी में 550 अंकों की मजबूती
3. मेटल, बैंक, फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी
मोबाइल फोन चार्जर के ट्रांसफार्मर पर घटेगी इंपोर्ट ड्यूटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि मोबाइल फोन चार्जर के ट्रांसफार्मर और कैमरा लेंस पर इंपोर्ट ड्यूटी घटेगी. इससे क्या असर होगा.
1. घरेलू मोबाइल फोन चार्जर होंगे सस्ते
2. देश में असेंबल होने वाले मोबाइल भी हो सकते हैं सस्ते
3. घरेलू स्तर पर मोबाइल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलेगी. जबकि रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. जबकि नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी. स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और साल के लिए बढ़ाई जा रही है. खेती से जुड़े सामान को भी सत्ता किया जा रहा है.
डिजिटल एसेट्स ट्रांसफर पर 30% टैक्स
वित्त मंत्री ने अपने बजट में कहा कि डिजिटल एसेट्स ट्रांसफर पर 30% टैक्स लगेगा. इससे क्या असर होगा.
1. सरकार ने क्रिप्टो और NFT को डिजिटल एसेट्स माना
2. NFT और क्रिप्टो जैसे एसेट्स में कमाई पर देना होगा 30% टैक्स
3. क्रिप्टो पर कुछ हद तक तस्वीर साफ
इनकम टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं
आम बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं दी गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वर्चुअल करेंसी से कमाई पर 30% टैक्स लगाया गया है.