द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड
दिल्ली की उपनगरी द्वारका में भी पॉल्युशन की समस्या कम नहीं हो रही है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और हवा में धूल-मिट्टी के कणों को देखते हुए, फायर ब्रिगेड की टीम मैदान में उतर कर इस पर लगाम लगाने की कोशिश में लग गयी है।

दिल्ली की उपनगरी द्वारका में भी पॉल्युशन की समस्या कम नहीं हो रही है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और हवा में धूल-मिट्टी के कणों को देखते हुए, फायर ब्रिगेड की टीम मैदान में उतर कर इस पर लगाम लगाने की कोशिश में लग गयी है।
द्वारका उपनगरी में फायर टेंडर की गाड़ी सड़कों के किनारे लगे पेड़ पौधों पर स्प्रे करती नजर आ रही है। हवा में धूल-मिट्टी के कणों के मिश्रण को देखते हुए स्प्रे कर पेड़-पौधों पर जमा उन धूल-मिट्टियों को जमीन पर सैटल किया जा रहा है।
दिल्ली के प्रदूषण के बीच द्वारका भी इसके लिए हॉटस्पॉट बन गया था। यहां कई निर्माणाधीन साईट होने की वजह से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था। हवा में काफी मात्रा में धूल-मिट्टी का मिश्रण था। जिससे लोगों को साँस की परेशानी के साथ आंखों में जलन की समस्याएं भी पैदा हो रही थी।
उदयवीर सिंह असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर
इसी को देखते हुए पूरे द्वारका उपनगरी में वाटर स्प्रे किया जा रहा है। असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर ने बताया कि पॉल्युशन को देखते हुए हर दिन फ़ायर्ड टेंडर की गाड़ियों को 2 बार इलाके में वाटर स्प्रे के लिए भेजने की शुरुआत की गई है। जिससे हवा और पेड़-पौधों पर मौजूद डस्ट पार्टिकल को जमीन पर सैटल कर बढ़ रहे प्रदूषण को नियंत्रण में लाया जा सके।
ये भी पढ़े: रात 12 बजे चलती फर्रुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग