रात 12 बजे चलती फर्रुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग
फर्रुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस में रविवार देर रात 12 बजे आग लग गई। जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस वक्त ट्रेन कासगंज से चलकर फर्रुखाबाद जा रही थी। हादसा हरसिंहपुर-गोवा हॉल्ट के पास हादसा हुआ।

फर्रुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस में रविवार देर रात 12 बजे आग लग गई। जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस वक्त ट्रेन कासगंज से चलकर फर्रुखाबाद जा रही थी। हादसा हरसिंहपुर-गोवा हॉल्ट के पास हादसा हुआ। आग लगने की सूचना के बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया।
जब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंचती तब तक ट्रेन की एक बोगी जल चुकी थी। दूसरी बोगियों को बचाने के लिए जलती बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
आगरा के एसपी जीआरपी ने बताया कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। क्योंकि, ट्रेन फर्रुखाबाद के पास पहुंच चुकी थी और लगभग सभी यात्री ट्रेन से उतर चुके थे। रविवार होने की वजह से अप-डाउन करने वाले रेगुलर पैसेंजर्स भी ट्रेन में नहीं थे।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि हादसे के वक्त 12 यात्री सवार थे। उनमें से कुछ झुलस गए हैं। फिलहाल, आग कैसे लगी इसकी जांच के लिए रेलवे ने एक जांच कमेटी गठित कर दी है। सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। हादसे के कारण काफी देर तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा है।
ये भी पढ़े: द्वारका में पैर पसार रहा है कोरोना, सोसाइटी और फेडरेशन से मीटिंग शुरू