दक्षिण दिल्लीदिल्ली
संगम विहार इलाके में फुट पेट्रोलिंग, काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद
क्राइम और भीड़ भाड वाले इलाके संगम विहार में दिल्ली पुलिस की टीम द्वारा फुट पेट्रोलिंग किया गया। इस इलाके कुछ तंग गलियों में पीसीआर का पहुंचना काफी मुश्किल होता है।

दिल्ली: क्राइम और भीड़ भाड वाले इलाके संगम विहार में दिल्ली पुलिस की टीम द्वारा फुट पेट्रोलिंग किया गया। इस इलाके कुछ तंग गलियों में पीसीआर का पहुंचना काफी मुश्किल होता है। इसलिए डीसीपी साउथ ने 200 पुलिसकर्मियों के साथ संगम विहार इलाके में फुट पेट्रोलिंग की शुरुआत की, इससे पहले तिगड़ी, अंबेडकर नगर और दक्षिपुरी में भी पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर चुकी है।
बेनिता मेरी जेकर ( डीसीपी,साउथ दिल्ली )
बता दें की पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया है।
काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद
ये भी पढ़ें: किसान ने ठेकेदार पर लगाया फसल नष्ट करने का आरोप