अंबेडकर नगर और दक्षिणपुरी में 250 पुलिसकर्मियों के साथ फुट पेट्रोलिंग
साउथ डिस्ट्रीक्ट की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर ने रात में पुलिस कर्मियों और जिला के कई पुलिस ऑफिसरों के साथ मिलकर अंबेडकर नगर और दक्षिणपुरी की गलियों में किया।

दक्षिण दिल्ली: साउथ डिस्ट्रीक्ट की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर ने रात में पुलिस कर्मियों और जिला के कई पुलिस ऑफिसरों के साथ मिलकर अंबेडकर नगर और दक्षिणपुरी की गलियों में किया। जिसमें जे, के, एल ब्लॉक की तंग गलियों में 250 पुलिसकर्मियों ने पैदल घूमकर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा की। साथ ही बदमाशों और असमाजिक तत्वों में खौफ बरकरार रखने के लिए पेट्रोलिंग के दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।
डीसीपी ने बताया की गलियों के साथ-साथ पार्क, क्राइमपोर्न इलाके में पुलिस की टीम ने फूट पेट्रोलिंग किया। जिसके तहत 12 बेड करेक्टर के घर पर भी पुलिस ने चेक किया। पेट्रोलिंग के दौरान असमाजिक तत्वों के साथ गाड़ियों की भी जांच की गई। इसके लिए पहले एक प्वाइंट बनाया गया, फिर अलग-अलग चार प्वाइंट बनाये गए। फिर एक साथ फूट पेट्रोलिंग की गई।
ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर है बैंक अकाउंट से अटैच तो हो जाइए सावधान, 10 लाख हुए गायब