
दिल्ली, द्वारका: अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकियों कि पकड़ के लिए दिल्ली में पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है। इसी क्रम में मोहन गार्डेन की पुलिस टीम ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे एक विदेशी नागरिक को पकड़ा है। ये दिल्ली में मोहन गार्डेन इलाके में किराए पर रह रहा था।
द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार मोहन गार्डेन एसएचओ राजेश मौर्या के नेतृत्व में एसआई राहुल यादव और कॉन्स्टेबल जय प्रकाश की टीम ने बिना वीजा-पासपोर्ट के रह रहे एक नाईजीरियन को पकड़ा। जिसकी पहचान यापी अमेम्मे के रूप में हुई है।
जांच अभियान के दौरान पुलिस टीम ने इससे वीजा और पासपोर्ट की मांग की तो इसके पास कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं होने का पता चला। पुलिस द्वारा पर्याप्त समय देने के बाद भी डाक्यूमेंट्स नहीं देने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे 14-A फॉरेनर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: चोरी के मामले में 4 नाबालिग को पकड़ा, चोरी की 2 स्कूटी बरामद