एक ही परिवार के चार सदस्य की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बाहरी उत्तरी दिल्ली के सिरसपुर इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्य की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में पति फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है और दो बच्चे, उनकी मां भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं।

बाहरी उत्तरी: बाहरी उत्तरी दिल्ली के सिरसपुर इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्य की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।
इस मामले में पति फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है और दो बच्चे, उनकी मां भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं।
बताया जा रहा है की आसपास के लोगों द्वारा पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है की इन लोगों की मौत कैसे हुई है।
यह मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का या फिर इसके पीछे कोई और कारण है, इसका पता पुलिस की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही पता लगेगा। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं साथ ही पुलिस ने चारों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर है बैंक अकाउंट से अटैच तो हो जाइए सावधान, 10 लाख हुए गायब