FREEDOM FIGHTER COLONY में लूटपाट के लिए बुजुर्ग की हत्या!
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
दक्षिण जिले के सैनिक फार्म इलाके की फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में 75 वर्षीय सीनियर सिटीजन की लूटपाट के लिए हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसकी कुछ देर पहले दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई है। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया । सभी सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
पुलिस को आज सुबह 9:30 बजे सूचना मिली थी कि फ्रीडम फाइटर कॉलोनी की A1 ब्लॉक में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग भारद्वाज घर में मृत पड़े हुए हैं । घर का सामान बिखरा हुआ है। सीनियर सिटीजन भारद्वाज के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी। उसने बताया था कि सीनियर सिटीजन के घर का सामान बिखरा हुआ है। पुलिस को शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि लूटपाट के लिए बुजुर्ग की हत्या की गई है ।
पुलिस की जांच के बाद ही यह बात सामने आएगी की बुजुर्ग को कैसे मारा है और घर से और बदमाश क्या-क्या सामान ले गए। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि सतीश भारद्वाज अकेले इस घर में रहते थे। उनकी पत्नी कि 15 साल पहले ही मृत्यु हो गई थी। वह भी टीचर थी। इनके दो बेटे जो आर्मी में ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। जबकि एक बेटी गाजियाबाद के वैशाली में रहती है उनकी शादी हो चुकी है।
सतीश भारद्वाज बेहद मधुर इंसान थे किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं था। वह भी एमसीडी में असिस्टेंट इंजीनियर के पद से रिटायर थे। मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं घर के अंदर छानबीन की जा रही है और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है।