नशे की खुराक के लिए दोस्त का काट दिया गला, हालत गम्भीर
नशे की खुराक पूरी करने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में रात एक युवक को अपने बचपन के दोस्त से शराब के पीने के लिए रुपये मांगे, नहीं देने पर उसने पेपर कटर से उसका गला काट दिया।
नशे की खुराक पूरी करने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में रात एक युवक को अपने बचपन के दोस्त से शराब के पीने के लिए रुपये मांगे, नहीं देने पर उसने पेपर कटर से उसका गला काट दिया। घायल अब्दुल्ला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। फिलहाल लोकनायक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। मामले में आइपी एस्टेट थाना पुलिस ने आरोपित विक्रांत उर्फ चेला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा मिली हुई है। वह गत वर्ष मई में पेरोल पर जेल से छूट कर आया था।डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक तीन अगस्त को तकिया काले खां में एक युवक के गले पर धारदार हथियार से गला पर वार कर घायल करने की सूचना मिली। घायल की पत्नी ने बताया कि इलाज के लिए लाेकनायक अस्पताल पहुंचाया गया है।पुलिस अस्पताल पहुंची। यहां पता चला कि घायल अब्दुल्ला उर्फ बाबू ने बताया कि विक्रांत ने उसे चोट पहुंचाई है,लेकिन कहां रहता है इस बारे में वह नहीं बता पाए। मामले की जांच के लिए एसएचओ गंगा राम मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने थाने के आपराधिक रिकार्ड, डोजियर, जेल वेबसाइट, स्थानीय निवासियों और मुखबिरों आदि से जानकारी एकत्र की, जिसके बाद आरोपित की के बारे में जानकारी मिली। और उसे सिग्नेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में पता चला कि आरोपित ने वर्ष 2009 में अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। उस मामले में इसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। उसे 15 मई 2021 को पैरोल पर रिहा किया गया था।अब्दुल्ला विक्रांत का बचपन का दोस्त है। तीन अगस्त को वह पीड़ित से मिलने आया और शराब के लिए पैसे की मांग की और पीड़ित द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर उस पर हमला कर दिया।