छत्तीसगढ
ट्रेंडिंग
छत्तीसगढ़ में जवानों और हिरणी की दोस्ती.
एन्टी नक्सल ऑपरेशन पर जाती है जवानों के साथ, जवानों ने बचाई थी जान, उसके बाद से है जवानों की दोस्त।

छत्तीसगढ़; छत्तीसगढ़ के सुकमा के दंडकारण्य के घनघोर जंगल के किस्टाराम के किस्टाराम इलाके में जवानों के साथ गश्त करती इस हिरनी की जान जवानों ने 2 साल पहले बचाई थी। हिरणों के झुंड से बिछड़ी ये हिरनी उसवक्त जंगली कुत्तों की चपेट में आ गई। जिनसे जवानों ने हिरनी को छुड़ाया और उसके बाद उसका इलाज किया तबसे हिरणी जवानों के साथ है। जब भी जवान गश्त के लिए कैम्प से निकलते है हिरनी उनके साथ हो जाती है और वापिस लौटते है तो अपने झुंड के पास वापिस लौट जाती है पिछले 2 सालों से ये सिलसिला ऐसे ही चल रहा है।
वीडियो देखें: