
बिजली से संबंधित मामले में फरार चल रहे भगौड़ों की पकड़ के लिए पुलिस के द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के तहत नजफगढ पुलिस ने 2 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान संगीता उर्फ अनिशा और श्याम सुंदरी के रूप में हुई है। ये नजफगढ के नंगली डेयरी की रहने वाली हैं।
डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के अनुसार, जिले की पुलिस ऑपेरशन बर्चस्व के तहत लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश में लगी रहती है। इसी क्रम में नजफगढ पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल परमजीत, हेड कॉन्स्टेबल संयोगिता, कॉन्स्टेबल अनिता, कॉन्स्टेबल सूरज और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम ने दोनो भगौड़ी महिला को पकड़ा है।
इन्हें 2016 में नजफगढ थाने में बिजली से संबंधित मामले में दर्ज केस में ट्रायल फेस ना करने पर द्वारका के स्पेशल कोर्ट द्वारा पिछले महीने भगौड़ा घोषित किया था। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।
ये भी पढ़ें: चाणक्यपुरी पुलिस ने इलाके में चलाया जांच अभियान, लोगों को किया जागरूक