
DELHI : द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक इंटरस्टेट ड्रग तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। इनके पास से 216 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया है। डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार इस तस्करी में इस्तेमाल लग्जरी कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।इस गैंग के बारे में सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र को सूचना मिली थी, की सुमित नाम का एक शख्स आंध्र प्रदेश से गांजा की खेप लेकर लग्जरी गाड़ी में आ रहा है। दिल्ली में यह डिस्पोजल करने वाला है। उसी सूचना पर इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर विकास यादव, दिनेश कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, हेड कांस्टेबल जगत, सोनू आदि की टीम बनाई गई और इस टीम ने ट्रैप लगाकर सुमित को धर दबोचा।उसकी गाड़ी से 10 बड़े पैकेट बरामद किए गए, जिसमें गांजा की खेप भरी हुई थी। इसके खिलाफ बिंदापुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उसके बाद सुमित को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की फिर पुलिस ने राजस्थान में जाकर छापा मारा और वहां से एक रिसीवर करम सिंह को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आगे की छानबीन करके फिर दिल्ली के राजा पुरी से संजू को भी गिरफ्तार किया।आगे की पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सुमित के पिता भी गांजा सप्लाई के धंधा में शामिल हैं। पिछले 10 सालों से इस गोरखधंधे में लगे हुए थे। जब उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो फिर उसने इस धंधे की शुरुआत कर दी और आंध्र प्रदेश से गांजा की खेप लाकर दिल्ली, राजस्थान आदि में रिसीवर के साथ मिलकर डिस्पोजल करने लगा।