विशाखापत्तनम से मंगवाया लाखों का गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार
ड्रग गांजा तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने 56 किलो से ज्यादा फ़ाईन क्वालिटी का गांजा बरामद किया है।

साउथ दिल्ली: ड्रग गांजा तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने 56 किलो से ज्यादा फ़ाईन क्वालिटी का गांजा बरामद किया है। इस मामले में तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को भी जब्त किया है।
डीसीपी बेनिता मैरी जैकर के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजेंद्र उर्फ सोनू और परविंदर के रूप में हुई है। यह गाड़ी में गांजा की खेप लेकर 11 अलग-अलग पैकेट में रखकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि यह दोनों लगभग तीन सालों से इस धंधे में शामिल हैं। पुलिस द्वारा जप्त किया गया गांजा इन्होंने विशाखापत्तनम से मंगवाया था। इसे आगे दिल्ली-एनसीआर में डिस्पोजल करना था। पकड़ा गया आरोपी राजेंद्र मथुरा का जबकि परविंदर दिल्ली का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: स्पाइडरमैन चोर को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई ज्वैलरी बरामद